Shiv Ke Neelkanth Ka Rahasya | Secrets Of Shiva Neelkanth |
भगवान शिव को नीलकंठ क्यों कहा जाता है। क्या है भगवान शिव के नीले कंठ का रहस्य | भगवान शिव क्यों कहलाए गए नीलकंठ | विषाक्तता को न तो आत्मसात करे, न ही विक्षोभ उत्पन्न कर उसे उगले| उसे कंठ तक ही प्रतिबंधित रखे| भगवान शिव ने विष पी गए, लेकिन उन्होंने ये विष गले से नीचे निगला नहीं. उन्होंने इस विष को गले में ही पकड़कर रखा. इसी वजह ये उनका कंठ नीला पड़ा और उनका नाम हुआ नीलकंठ|
#भगवानशिव #नीलकंठ #SecretsOfShiva #Inspirationalvideo #KnowledgeLifetime